देश की खबरें | महाराष्ट्र: शिवसेना सांसद ने दिल्ली में शिंदे गुट के साथ पार्टी सांसदों की बैठक की खबर का खंडन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में नागपुर जिले के रामटेक से शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने ने शनिवार को इस खबर का खंडन किया कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में पार्टी के सांसदों की कोई बैठक हुई है।

नागपुर, नौ जुलाई महाराष्ट्र में नागपुर जिले के रामटेक से शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने ने शनिवार को इस खबर का खंडन किया कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में पार्टी के सांसदों की कोई बैठक हुई है।

शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं तथा दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है।

तुमाने ने यहां कुछ टेलीविजन चैनल से कहा कि वह उद्धव ठाकरे के साथ हैं और दोनों धड़ों को एकजुट करना चाहते हैं।

उन्होंने शिंदे के धड़े के प्रतिनिधियों से शिवसेना के कुछ सांसदों की उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात करने संबंधी खबरों को लेकर मीडिया के सवाल के जवाब में यह कहा।

उन्होंने कहा कि जब वह पिछले छह दिन से नागपुर में हैं, तो दिल्ली में इस प्रकार की बैठक कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई अफवाह फैला रहा है। तुमाने ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों धड़े एकजुट हो जाएं।

उन्होंने कहा कि कुछ सांसद ठाकरे और शिंदे के बीच पैदा हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि शिंदे समूह से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\