महाराष्ट्र: पुलिस निरीक्षक, परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गए
जमात

औरंगाबाद, सात मई महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक पुलिस निरीक्षक और उसके परिवार के पांच सदस्य बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी का पुत्र बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी का पुत्र हाल में दिल्ली से लौटा था और उसे बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के पांच सदस्यों की बृहस्पतिवार को आयी जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

पुलिस उपायुक्त मीणा मकवाना ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने अधिकारी से बात की है और उसकी स्थिति स्थिर है। हम अधिकारी के सम्पर्क में आये अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि इस बीच एक पुलिस कान्स्टेबल भी औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे पृथक कर दिया गया है।

औरंगाबाद जिले में अभी तक कोविड-19 के कम से कम 378 मामले आये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)