देश की खबरें | महाराष्ट्र : पालघर डकैती का 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पालघर पुलिस ने डकैती के एक मामले में दो दशक से फरार 60 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

देश की खबरें | महाराष्ट्र : पालघर डकैती का 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

पालघर, पांच मार्च पालघर पुलिस ने डकैती के एक मामले में दो दशक से फरार 60 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वनगांव थाने के सहायक निरीक्षक तुषार पचपुते ने बताया कि यह घटना मार्च 2005 में उस समय हुई जब कई डकैतों का गिरोह महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई क्षेत्र के अंबटपाड़ा में एक व्यक्ति के कार्यालय में घुस गया था।

उन्होंने बताया कि डकैतों ने पीड़ित को चाकू दिखा कर बंधक बनाया और उससे 43 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने उसके कार्यालय में रखी एक राइफल और एक पिस्तौल भी लूट ली।

घटना के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 395 (डकैती) और 397 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूट या डकैती) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में इस अपराध में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य अब भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों में से एक की मौत हो गई है।

हाल ही में पुलिस को शेष बचे एक भगोड़े के बारे में सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के खानवेल में आरोपी की पहचान की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान देउ जन्या चिमड़ा के रूप में हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

PCS Jyoti Maurya Case: मेरी पत्नी PCS अफसर है. मुझसे कहीं अधिक कमाती है...सफाईकर्मी पति ने मांगा गुजारा भत्ता, HC ने जारी किया नोटिस

Maharashtra Bar Bandh News: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को बंद रहेंगे 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का बड़ा विरोध

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को एतिहासिक जीत के लिए 135 रनों की जरूरत; यहां देखें स्कोरकार्ड

\