देश की खबरें | महाराष्ट्र : नागपुर की प्रोफेसर से 37 लाख रुपये की ठगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर से साइबर ठगों द्वारा कथित तौर पर 37.48 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नागपुर, 26 जून महाराष्ट्र के नागपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर से साइबर ठगों द्वारा कथित तौर पर 37.48 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला प्रोफेसर की शिकायत पर मनकापुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की यह घटना आठ मई से 22 जून के बीच हुई।

अधिकारी ने कहा कि 43 वर्षीय प्रोफेसर को व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से एक संदेश आया और संदेश भेजने वाले ने खुद को एक मानव अनुसंधान कंपनी का कर्मचारी बताया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को यूट्यूब वीडियो लाइक करने के बदले में पैसे देने की पेशकश की गई और उसने इस काम को मंजूर कर लिया तथा उसे कुछ पैसा भी मिला।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को क्रिप्टो करंसी में निवेश करने का लालच भी दिया गया और कुछ समय बाद उसने ठग के कहने पर विभिन्न बैंक खातों में 37.48 लाख रुपये भेजे।

उन्होंने कहा कि बाद में ठग ने महिला से संपर्क तोड़ दिया जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\