देश की खबरें | महाराष्ट्र: एमवीए तथा विपक्षी भाजपा ने ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे किये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में बीते सप्ताह हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। राज्य की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने जहां चुनाव में ''बड़ी जीत'' का दावा किया है वहीं विपक्षी भाजपा ने कहा कि वह और मजबूत बनकर उभरी है।

मुंबई, 18 जनवर महाराष्ट्र में बीते सप्ताह हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। राज्य की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने जहां चुनाव में ''बड़ी जीत'' का दावा किया है वहीं विपक्षी भाजपा ने कहा कि वह और मजबूत बनकर उभरी है।

पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते, अलबत्ता राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा समितियों का गठन जरूर किया जाता है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं ने दावा किया कि सोमवार को हुई मतगणना अनुसार शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए को चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है।

वहीं दूसरी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि भाजपा इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

महाराष्ट्र के कुल 36 में से 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के लिये 15 जनवरी को मतदान हुआ था। कुल 1,25,709 सीटों पर हुए चुनाव के लिये 2,14,880 उम्मीदवार मैदान में थे।

राज्य के निर्वाचन आयोग ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 2,41,598 उम्मीदवार थे। 26,718 उम्मीदवारों के सामने कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं था, लिहाजा उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।

राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा, ''मेरी जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत चुनाव महा विकास आघाड़ी के पक्ष में रहे। कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है। इनमें से अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने अपने-अपने गढ़ों में अपनी सीटें बरकरार रखीं। मैं इस सफलता के लिये सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। ''

राकांपा के एक और नेता तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने भी महा विकास आघाड़ी की जीत का दावा किया है।

हालांकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, ''एमवीए में शामिल पार्टियों के साथ आने से हमें अपने विस्तार के लिये बहुत जगह मिली है। भाजपा ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\