देश की खबरें | महाराष्ट्र : चंद्रपुर में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चंद्रपुर, 19 जुलाई महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने मंगलवार को उस बाघ को पकड़ लिया जिसके हमले में पिछले महीने चंद्रपुर में एक व्यक्ति की जान चली गई थी ।
वन अधिकारी ने बताया कि मानव-पशु संघर्ष की ताजा घटना में, मंगलवार को चिमूर तहसील के बामनगांव के चरवाहे रुशी किशन देवताले पर एक बाघ ने हमला कर दिया। तब वह टडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) के कोलारा रेंज में एक संरक्षित वन क्षेत्र में गया था।
उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में देवताले की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वन कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
वन विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एक अन्य घटनाक्रम में, बाघ 'एफएल-2' को मंगलवार को सिंदेवाही रेंज में वनकर्मियों के एक दल ने बेहोश करने के बाद पकड़ लिया। उसे मंगलवार देर शाम चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पिंजरे में बंद कर नागपुर के एक चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया।
वयस्क बाघ 'एफएल-2' ने 15 जून को यहां एक व्यक्ति को मार डाला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)