Mumbai: बेटे से वीडियो कॉल पर कहा सॉरी फिर सी लिंक से कूदकर दे दी जान

मुंबई के एक व्यवसायी ने अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर बात करने के बाद बांद्रा वर्ली सी लिंक से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

Bandra Worli Sea Link

मुंबई, 18 जुलाई: मुंबई के एक व्यवसायी ने अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर बात करने के बाद बांद्रा वर्ली सी लिंक से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति ने कॉल पर अपने बेटे से आत्महत्या करने की बात कही थी. अधिकारी ने कहा कि घाटकोपर निवासी भावेश नागिन सेठ (56) ने पैसों की तंगी के कारण यह कदम उठाया होगा.

उन्होंने कहा, “एक नोट मिला है, जिसमें सेठ ने अपने बेटे के लिए लिखा-सॉरी बेटा, मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. परिवार का ध्यान रखना.” अधिकारी ने कहा, “घटना बुधवार अपराह्न सवा तीन बजे हुई. सेठ ने एक कार चालक से टोल प्लाजा पर यह कहकर लिफ्ट ली थी कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है.

वह बीच रास्ते में उतर गए और उन्होंने अपने बेटे को वीडियो कॉल कर बताया कि वह जान देने जा रहे हैं. उसके बाद सेठ ने समुद्र में छलांग लगा दी. सेठ के बेटे ने पुलिस को सूचित किया, जिसके करीब तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\