Maharashtra: वकील और उसके भाई पर दो आदिवासियों को बंधक बनाने का मामला दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

ठाणे, 2 अक्टूबर : पुलिस ने ठाणे जिले के शाहपुर में एक वकील और उसके भाई के खिलाफ दो आदिवासियों का अपहरण करने तथा दो महीने तक उन्हें बंधक बनाए रखने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी उनसे जमीन के मुआवजे के तौर पर मिली धनराशि का एक हिस्सा देने की मांग कर रहे थे. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मुरबाद तहसील के खानिवारे गांव के वकील विठ्ठल देसले और उसके भाई धनाजी देसले के रूप में की गयी है. आरोपी अभी फरार हैं. शाहपुर में पोकल्याची वाडी के दो भाइयों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

शिकायत में कहा गया है कि पीड़ितों की जमीन का सरकार ने एक बांध परियोजना के लिए अधिग्रहण कर लिया था. वकील और उसके भाई ने आदिवासी भाइयों से वादा किया था कि वे उन्हें उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा दिलाएंगे. वे 21 जुलाई को उन्हें मामले पर चर्चा करने के नाम पर अपने घर ले आए. दोनों ने 23 सितंबर तक उन्हें बंधक बनाकर रखा. यह भी पढ़ें : Parle-G बिस्किट खाओ नहीं तो अनहोनी होगी! सीतामढ़ी में फैली अफवाह, तो दुकान की तरफ भागे लोग, सारा स्टॉक हो गया खाली

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने आदिवासी भाइयों से उन्हें मिलने वाले मुआवजे की 60 प्रतिशत धनराशि देने को कहा. उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो उन्हें मार दिया जाएगा. 23 सितंबर को आरोपी पीड़ितों को पंजीयक कार्यालय लाए और उनसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को कहा लेकिन दोनों ने इससे इनकार कर दिया. उस समय पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने उन्हें छुड़ा लिया. छह दिन बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी.