ताजा खबरें | महाराष्ट्र: एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के तीन उम्मीदवारों में राकांपा के दिवंगत नेता के पुत्र शामिल
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की सोमवार को घोषणा की जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता वसंत डावखरे के बेटे निरंजन डावखरे भी शामिल हैं। ये उम्मीदवार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होंगे।
पुणे, तीन जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की सोमवार को घोषणा की जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता वसंत डावखरे के बेटे निरंजन डावखरे भी शामिल हैं। ये उम्मीदवार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होंगे।
निरंजन डावखरे, किरण शेलार और शिवनाथ दराडे को क्रमशः कोंकण स्नातक, मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति का समर्थन करने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 26 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को मैदान में उतारा है।
मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव यहां से मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के चलते कराना आवश्यक हो गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सात जून है। मतदान 26 जून को होगा और परिणाम एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
राज्य की 78 सदस्यीय विधान परिषद में शिवसेना (अविभाजित) के 11 सदस्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (अविभाजित) के 9, कांग्रेस के 8 और भाजपा के 22 सदस्य हैं। वहीं, जनता दल (यूनाइटेड), पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक सदस्य हैं, जबकि चार निर्दलीय सदस्य हैं। 21 सीट खाली हैं।
रिक्त सीट में 12 सदस्य राज्यपाल द्वारा नामित किए जाएंगे तथा नौ सदस्य स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाएंगे।
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अधिकतर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) इन दलों में विभाजन के बाद क्रमशः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले खेमों में चले गए हैं।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एमएलसी अनिल परब और पार्टी पदाधिकारी जे एम अभ्यंकर को क्रमशः मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
अमित नेत्रपाल
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)