देश की खबरें | महाराष्ट्र: भाजपा के पूर्व विधायक आर टी देशमुख की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

छत्रपति संभाजीनगर, 26 मई महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और बीड जिले से भाजपा नेता आर टी देशमुख की सोमवार शाम लातूर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब 4.15 बजे मध्य महाराष्ट्र जिले के बेलकुंड गांव के पास एक फ्लाईओवर पर हुई, जब देशमुख एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में तुलजापुर-लातूर रोड से गुजर रहे थे।

उन्होंने बताया कि जब कार फ्लाईओवर के शुरुआती हिस्से पर थी, तभी यह पलट गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पास की चौकी से चार पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से कार चालक और देशमुख को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।’’

उन्होंने बताया कि देशमुख को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। चोटों के चलते वहां उनकी मृत्यु हो गई। कार चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

देशमुख 2014 से 2019 तक बीड जिले के माजलगांव से भाजपा विधायक थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)