देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार, आरएसएस प्रमुख भागवत शुरुआती मतदाताओं में शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल थे।

मुंबई, 20 नवंबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने पुणे जिले के बारामती क्षेत्र के काटेवाडी में अपना वोट डाला।

युगेन्द्र पवार ने भी अपने माता-पिता के साथ बारामती में वोट डाला।

अजित पवार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि बारामती के लोग मेरे साथ खड़े होंगे और मैं बड़ी बढ़त के साथ सीट जीतूंगा।’’

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ चलाकर आरोप लगाया कि राज्य चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर गंभीर सवाल उठता है।

इस बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समाचार देख रहा था। मैं पटोले को कई वर्षों से जानता हूं। मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं। फिर भी मैं आवाज के बारे में सही से नहीं बता सकता, क्योंकि ऐसे लोग हैं जो दूसरों की आवाज की नकल कर सकते हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन जहां तक ​​मौजूदा ‘ऑडियो नोट’ में आवाज का सवाल है, यह सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है।’’ उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी।

भागवत ने सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद नागपुर महल क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वोट डालने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और उन्होंने मतदाताओं से मुद्दों पर वोट करने तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी चुनाव होता है, मैं सबसे पहले सुबह वोट डालता हूं और फिर अन्य काम करता हूं।’’

भागवत ने कहा कि वह उत्तराखंड में थे, लेकिन अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर मंगलवार को मतदान करने नागपुर आ गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज ही निकल जाऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मतदान एक कर्तव्य है जिसे मतदाताओं को निभाना चाहिए।’’

मुंबई में भाजपा नगर प्रमुख आशीष शेलार और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक शुरुआती मतदान करने वालों में शामिल थे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन क्लब मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव समेत अन्य शख्सियतों ने अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने लातूर में मतदान किया।

मुंबई के कई निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\