Sulochana Latkar Dies: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी प्रमुख शारद पवार ने अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक जताया

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लाटकर ने छह दशकों से अधिक के करियर में हिंदी और मराठी सिनेमा में विभिन्न किरदारों के साथ खुद के लिए एक जगह बनाई. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म उद्योग ने एक सदाबहार कलाकार खो दिया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) समेत अन्य नेताओं ने रविवार को मशहूर अभिनेत्री सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) के निधन पर शोक जताया. लाटकर का लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. वह 94 वर्ष की थीं. लाटकर के पोते पराग अजगावकर ने यह जानकारी दी. मराठी (Marathi) और हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की जानी-मानी अभिनेत्री लाटकर ने 1940 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और 250 से अधिक फिल्मों में काम किया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि फिल्म उद्योग ने मां जैसी शख्सियत को खो दिया है. उन्होंने कहा कि लाटकर के हिंदी और मराठी दोनों फिल्म उद्योगों के साथ अच्छे संबंध थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पवार ने अपने शोक संदेश में कहा कि लाटकर के निधन से फिल्म उद्योग ने बड़ा कलाकार खो दिया है. Sulochana Latkar Dies: दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना दीदी का निधन, अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना तक बड़े स्टार्स संग कर चुकी हैं काम

पवार ने कहा कि लाटकर ने छह दशकों से अधिक के करियर में हिंदी और मराठी सिनेमा में विभिन्न किरदारों के साथ खुद के लिए एक जगह बनाई. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म उद्योग ने एक सदाबहार कलाकार खो दिया है.

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा, ‘‘सुलोचना दीदी के निधन से मराठी और हिंदी सिनेमा के एक गौरवशाली युग का अंत हो गया.’’ लाटकर की उल्लेखनीय फिल्मों में मराठी में ‘‘सासुरवास’’, ‘‘वहिनींच्या वांगडया’’, और ‘‘धाकटी जाऊ’’ तथा हिंदी में ‘‘आए दिन बहार के’’, ‘‘गोरा और कला’’, ‘‘देवर’’, ‘‘तलाश’’ और ‘‘आजाद’’ शामिल हैं. लाटकर को 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\