देश की खबरें | महाराष्ट्र बोर्डः दसवीं का परिणाम घोषित; 99.95 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

पुणे, 16 जुलाई महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के छात्रों के परिणाम घोषित किए और इसमें सर्वाधिक 99.95 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (दसवीं कक्षा) का आयोजन नहीं हुआ और विद्यार्थियों के आंतरिक आकलन के आधार पर अंकों की गणना की गई।

बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने कहा, ‘‘इस वर्ष आंतरिक आकलन के आधार पर मूल्यांकन किया गया, जिसे स्कूलों ने बोर्ड को भेजा था। 15,75,806 नए विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे और बोर्ड को 15,75,752 विद्यार्थियों के अंक प्राप्त हुए जिनमें से 15,74,994 विद्यार्थी पास हुए। उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 99.95 है जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.65 फीसदी अधिक है।’’

अधिकारी ने कहा कि 82,802 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा में फिर से पढ़ाई की और इस वर्ष आकलन के लिए पंजीकरण कराया जिनमें से 74,618 विद्यार्थी पास हुए हैं जो 90.25 फीसदी है। उन्होंने कहा कि 957 विद्यार्थियों ने आकलन में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए।

बोर्ड के मुताबिक राज्य के नौ संभागों में से कोंकण संभाग में 100 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत रहा, जबकि नागपुर में सबसे कम 99.84 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत रहा।

इस वर्ष 99.96 फीसदी लड़कियों ने, 99.94 फीसदी लड़कों ने और 97.84 फीसदी विकलांग विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)