मुंबई, दो जून महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने के आरोपी जुनैद मोहम्मद के साथ कथित संपर्क के मामले में बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र एटीएस की टीम जुनैद के संपर्कों की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है। जुनैद को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी।’’
अधिकारियों ने बताया था कि एटीएस ने 28 वर्षीय जुनैद मोहम्मद अता मोहम्मद को 24 मई को पुणे के दापोडी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उसे तीन जून तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जुनैद कथित तौर पर पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों से सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जुड़ा हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि जुनैद मोहम्मद को विभिन्न राज्यों से लश्कर-ए-तैयबा के लिए नये सदस्यों की भर्ती करने का काम दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अपने आकाओं के निर्देश के तहत नए भर्ती किये गये आतंकवादियों को जुनैद ने प्रशिक्षण के लिए जम्मू कश्मीर ले जाने की कोशिश की ताकि वे देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे सकें। उन्होंने बताया कि जुनैद को दिया गया काम पूरा होने पर उसे अपने आकाओं से रुपये मिलते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY