देश की खबरें | महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जतायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नागपुर की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डा. रवींद्र भोयर ने चुनाव लड़ने में कथित तौर पर असमर्थता जतायी, जिसके बाद पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
मुंबई, नौ दिसंबर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नागपुर की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डा. रवींद्र भोयर ने चुनाव लड़ने में कथित तौर पर असमर्थता जतायी, जिसके बाद पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
शुक्रवार को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख का समर्थन करेगी। पार्टी ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार में उसके साझेदार शिवसेना और राकांपा भी देशमुख का समर्थन करेंगे।
आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता भोयर पिछले महीने ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पार्टी के नागपुर जिला प्रमुख विकास ठाकरे को लिखे एक पत्र में कहा, ''डॉ भोयर ने एमएलसी चुनाव लड़ने में असमर्थता जतायी है, जिसके लिए कल मतदान होना है।''
जोशी ने कहा, ''केंद्रीय समिति और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की मंजूरी के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को समर्थन देने फैसला किया गया है। एमवीए के सभी मतदाताओं को देशमुख को वोट देने के लिए कहा गया है।''
भोयर से इस नाटकीय घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगने के लिये संपर्क किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)