देश की खबरें | महाराष्ट्र: चंद्रपुर में गलत तरीके से दाखिल किए गए 6,853 मतदाता आवेदन खारिज; एसडीओ ने शिकायत दर्ज कराई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक उप-मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के दौरान 6,853 आवेदन गलत तरीके से दाखिल किए जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
चंद्रपुर, 20 अक्टूबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक उप-मंडलीय अधिकारी (एसडीओ) ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के दौरान 6,853 आवेदन गलत तरीके से दाखिल किए जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राजुरा मंडल के एसडीओ ने शिकायत दर्ज कराई है और निर्वाचन क्षेत्र में आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।
कलेक्टर विनय गौड़ा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया था और उन्हें तीन अक्टूबर से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि राजुरा, कोरपना, जिवती और गोंडपिपरी के सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारियों और तहसीलदारों ने पाया कि 6,853 आवेदनों में फोटो, जन्मतिथि और निवास प्रमाण नहीं थे तथा कुछ में गलत जानकारी थी।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता हेल्पलाइन ऐप या एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से दिए गए इन आवेदनों को सत्यापन के बाद खारिज कर दिया गया।
राजुरा के एसडीओ और मतदाता पंजीकरण अधिकारी रविंद्र माने ने कहा कि आवेदनों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खारिज कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)