जरुरी जानकारी | मैजिकपिन के शीर्ष अधिकारी नए साल की पूर्व-संध्या पर खुद खाना पहुंचाने निकले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशु शर्मा समेत तमाम शीर्ष कंपनी अधिकारी नए साल की पूर्व-संध्या पर मंगलवार को ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के लिए खुद ही बाइक पर सवार होकर निकले।

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशु शर्मा समेत तमाम शीर्ष कंपनी अधिकारी नए साल की पूर्व-संध्या पर मंगलवार को ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के लिए खुद ही बाइक पर सवार होकर निकले।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मैजिकपिन ने एक पोस्ट में शीर्ष अधिकारियों की इस पहल की जानकारी दी। ये अधिकारी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में कुछ ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के लिए बाइक से गए।

मैजिकपिन ने कहा, "यह साल की सबसे व्यस्त रात है और हमारा नेतृत्व हमारे आपूर्ति साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा। जहां कुछ लोग आरामदायक दफ्तरों से काम करते हैं, वहीं हम अपने ग्राहकों से मिलकर इस साल का अंत और नए साल की शुरुआत करेंगे।"

कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सीईओ शर्मा, उद्यम कारोबार के मुख्य अनुभव अधिकारी मावंडिया, उद्यम एवं खाद्य आपूर्ति कारोबार निदेशक सुयश जायसवाल, सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री एवं डाइनिंग आउट) विनोद जैन, उद्यम कारोबार निदेशक इंद्रजीत नायर और सहायक उपाध्यक्ष (वित्त) तरुण कुमार नजर आए।

कंपनी ने हाल ही में अपने मैजिकनाउ ब्रांड की पेशकश के साथ खानपान के सामान की आपूर्ति के कारोबार में कदम रखा है। यह शुरुआत में 2,000 से अधिक खाद्य ब्रांड और 1,000 व्यापारियों के लिए काम करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\