देश की खबरें | मध्यप्रदेश : पर्यटन स्थल पचमढ़ी में जुआ खेलने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला स्थित पर्यटन स्थल पचमढ़ी के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों को जुआ खेलने के मामले में निलंबित किया गया है।

भोपाल, आठ अक्टूबर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला स्थित पर्यटन स्थल पचमढ़ी के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों को जुआ खेलने के मामले में निलंबित किया गया है।

पचमढ़ी के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) की रक्षित निरीक्षक अनीता सिवड़े ने शुक्रवार को बताया कि पीटीएस के रेडियो उप निरीक्षक एस जॉन, आरक्षक प्रदीप धाकड़ और रामरतन राजपूत को निलंबित किया गया है।

पचमढ़ी पुलिस के कार्यवाहक थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया कि एक सप्ताह पहले पचमढ़ी के एक होटल में 10 लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा था। इनमें चार पुलिसकर्मी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पचमढ़ी थाने के आरक्षक निलेश कीर को होशंगाबाद के जिला पुलिस अधीक्षक ने उसी दिन निलंबित कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि जुआ खेलते हुए पकड़े गए 10 लोगों के अलावा, पुलिस ने होटल के मालिक विक्की खन्ना के खिलाफ भी अपने प्रतिष्ठान में जुआ की गतिविधियों की अनुमति देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\