देश की खबरें | मध्यप्रदेश: कान्हा अभयारण्य के अंदर नदी से मृत बाघ बरामद, एक और बाघ को कुएं से बचाया गया

भोपाल, 22 जुलाई मध्यप्रदेश के कान्हा अभयारण्य में एक उफनती नदी से एक मृत बाघ बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को समनापुर रेंज के पास बारिश के बाद बंजर नदी में मृत बाघ देखा गया।

उन्होंने बताया कि रात भर बीमार बाघ की तलाश के बाद, इस काम के लिए तैनात एक टीम ने आखिरकार मंगलवार दोपहर उसे तलाश लिया।

कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक रवींद्र मणि त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ यह (मृत बाघ) एक नर बाघ है।"

पशु चिकित्सक बाघ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए शव की जांच कर रहे हैं।

इस बीच, त्रिपाठी ने बताया कि वन कर्मचारियों को सोमवार रात अभयारण्य के खापा वन क्षेत्र में मालीखेड़ी गांव के पास एक कुएं में एक अन्य बाघ के गिरने की सूचना मिली जिसके बाद उसे बचाने के लिए एक टीम को तैनात किया गया।

उन्होंने बताया कि इस बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कुएं में एक खाट डाली गई और उस पर एक पिंजरा रखा गया।

निदेशक ने कहा,‘‘हालांकि, जब खाट को ऊपर खींचा जा रहा था, तो बाघ दीवार के सहारे कुएं से बाहर कूद गया और पास के इलाके में भाग गया।"

उन्होंने बताया कि बाघ को जंगल में वापस भेजने के लिए इलाके में हाथियों को तैनात किया गया है और ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए, वे बाहर न निकलें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)