Janmashtami 2024: मध्यप्रदेश सरकार जन्माष्टमी के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मथुरा और द्वारका में आयोजित होने वाले समारोहों की तरह आगामी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगी. कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी.

डॉ. मोहन यादव. मुख्‍यमंत्री, मध्यप्रदेश

भोपाल, 7 अगस्त : मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मंगलवार को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मथुरा और द्वारका में आयोजित होने वाले समारोहों की तरह आगामी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगी. कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी.

यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था और द्वारका का भी अपना महत्व है. इसी तरह मध्यप्रदेश का भी वही दर्जा है, क्योंकि उन्होंने (भगवान कृष्ण ने) अपनी शिक्षा यहां प्राप्त की थी. राज्य का संस्कृति मंत्रालय जन्माष्टमी के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा.’’ मुख्यमंत्री ने तिरंगा अभियान की भी प्रशंसा की, जिसके तहत राज्य के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा. यह भी पढ़ें : Palghar Food Poisoning Case: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 20 आश्रम विद्यालयों के 250 से अधिक छात्र रात का खाना खाने के बाद बीमार

उन्होंने कहा कि पहली बार स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी 55 जिलों में पुलिस बैंड उपलब्ध कराया गया है और यह राज्य के लिए गर्व की बात है.

यादव ने कहा कि इस रक्षाबंधन पर महिलाएं सशक्त होंगी, क्योंकि उन्हें त्योहार के लिए 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.

Share Now

\