लखनऊ: महिला का दावा, गलत COVID19 रिपोर्ट के कारण भाई की सर्जरी में हुई देरी

एक महिला ने शुक्रवार को दावा किया कि एक निजी प्रयोगशाल द्वारा उसे गलती से कोरोना वायरस संक्रमित बताए जाने के चलते उसके 25 वर्षीय भाई की लखनऊ के एक अस्पताल में होने वाली महत्वपूर्ण सर्जरी में देरी हुई है. अधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 3 अक्टूबर: एक महिला ने शुक्रवार को दावा किया कि एक निजी प्रयोगशाल द्वारा उसे गलती से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित बताए जाने के चलते उसके 25 वर्षीय भाई की लखनऊ के एक अस्पताल में होने वाली महत्वपूर्ण सर्जरी में देरी हुई है. अधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी. महिला ने दावा किया कि लैब ने संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं देने के बावजूद जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की.

इसके दो दिन बाद उन्होंने किसी और प्रयोगशाला में जांच कराई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई. महिला के अनुसार उनके भाई को 24 सितबंर को सेंट जोसेफ अस्पताल में गुर्दे से संबंधित बीमारी की सर्जरी करानी थी, जिसके लिये न केवल रोगी बल्कि उसके साथ आए परिवार के सदस्यों की भी कोविड-19 (Covid19) रिपोर्ट मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कुशीनगर के युवक का लीबिया में हुआ अपहरण, भाई ने किया दावा; छह अन्य भारतीय भी लापता

महिला ने कहा कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट में उन्हें संक्रमित बताए जाने के चलते उनके भाई की सर्जरी में देरी हुई. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 'पीटीआई-' से कहा, "मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांच रिपोर्ट में खामी की जांच करेंगे."

Share Now

\