एलएसआर कॉलेज की छात्रा को प्रतिष्ठित डायना पुरस्कार से सम्मानित किया गया

लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने व युवा परिवर्तनकारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठित डायना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Diana Award( Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 29 जून : लेडी श्रीराम (LSR) कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने व युवा परिवर्तनकारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठित डायना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अंतिम वर्ष की छात्रा देवांशी रंजन लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट (Devanshi Ranjan Ladli Foundation Trust) नामक एनजीओ के साथ काम करते हुए कोविड-19 महामारी के बीच गरीब बच्चों विशेषकर छात्राओं की पढ़ाई में मदद कर रही हैं.

वेल्स की राजकुमारी डायना की स्मृति में दिये जाने वाले इस पुरस्कार को किसी युवा व्यक्ति के सामाजिक कार्यों या मानवीय प्रयासों के लिए दिया जाने वाला ''सर्वोच्च सम्मान'' माना जाता है. यह भी पढ़ें : पंजाब में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद कोरोना प्रतिबंध कुछ छुट के साथ 10 जुलाई तक बढ़ा

रंजन ने ''पीटीआई-'' से कहा, ''पांच मई को पता चला कि मुझे डायना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मैं बेहद उत्साहित थी, लेकिन 28 जून को डिजिटल समारोह शुरू होने तक अपने परिवार के अलावा किसी और के साथ यह खबर साझा नहीं कर सकी.''

Share Now

\