देश की खबरें | आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में विधायक के बेटे की तलाश जारी: तेलंगाना पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के भद्राद्री-कोठगुडेम जिले में एक व्यापारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक के बेटे को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दल विधायक के बेटे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।

हैदराबाद, सात जनवरी तेलंगाना के भद्राद्री-कोठगुडेम जिले में एक व्यापारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक के बेटे को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दल विधायक के बेटे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ टीमों का गठन किया गया है और वे कोठगुडेम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघवेंद्र राव की तलाश कर रहे है। अधिकारी ने कहा कि वे उसके ठिकाने का पता लगा रहे हैं और उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि प्रयास जारी हैं और अन्य जिलों की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है । पुलिस दल हैदराबाद, आंध्र प्रदेश और अन्य स्थानों पर वनमा राघवेंद्र राव की तलाश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया विधायक के बेटे के खिलाफ पहले दर्ज मामलों में भी उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

कारोबारी रामकृष्ण (43) ने कथित तौर पर 3 जनवरी को पलोंचा शहर में अपनी पत्नी और जुड़वां बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली थी।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में पीड़ित ने विधायक के बेटे पर उसकी पत्नी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया था।

हालांकि वनमा राघवेंद्र राव ने अपने ऊपर लगे आरोपों का इससे पहले खंडन किया था।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय अदालत में वीडियो पेश किया है।

इससे पहले, पीड़ित ने कथित सुसाइड नोट में विधायक के बेटे को आत्महत्या के लिये जिम्मेदार ठहराया था। नोट में मृतक की मां और बड़ी बहन के नाम का भी जिक्र है, जिनके साथ उसका संपत्ति का विवाद था।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भाजपा और वाम दलों समेत कई राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को उन्होंने रैलियां निकालकर वनमा राघवेंद्र राव की गिरफ्तारी की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\