देश की खबरें | तेलंगाना में निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, राज्य के भीतर लोगों की आवाजाही पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं।
हैदराबाद, 31 मई तेलंगाना सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, राज्य के भीतर लोगों की आवाजाही पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं।
इसके अलावा गैर-निरुद्ध क्षेत्रों में लागू विभिन्न पाबंदियां सात जून तक जारी रहेंगी।
यह भी पढ़े | One Year of Modi Govt 2.0: उत्तर प्रदेश में भाजपा की वर्चुअल सभाएं सोमवार से होंगी शुरू.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेन्द्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राव ने अधिकारियों को निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी। निरुद्ध क्षेत्रों में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुकानें रात आठ बजे तक ही खोली जा सकती हैं।
राव ने कहा कि राज्य के भीतर आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)