लॉकडाउन: तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मुफ्त मिलेगा भोजन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह कदम उठाया गया है।
चेन्नई, 19 अप्रैल तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मजदूरों और गरीबों को सोमवार से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसका खर्च सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक की स्थानीय इकाई वहन करेगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह कदम उठाया गया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिनकी आजीविका लॉकडाउन के कारण छिन गई है।
पार्टी की ओर से जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, “कैंटीन का उपयोग करने वालों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोग हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस फैलने के कारण उपजी स्थिति में उनकी कमाई के साधन बंद हो गए हैं।”
उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी की शहरी और ग्रामीण इकाइयां सुबह और दोपहर को दिए जाने वाले भोजन का पूरा खर्च वहन करेंगी।
अम्मा कैंटीन योजना की शुरुआत जयललिता ने की थी ।
पलानीस्वामी ने कहा कि इसके अलावा सेलम जिले में काम कर रहे ढाई हजार सफाई कर्मियों में से प्रत्येक को तीन मई तक दस किलोग्राम चावल और मास्क प्रदान किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)