देश की खबरें | केरल में स्थानीय माकपा नेता फंदे से लटका मिला, हत्या मामले में था आरोपी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक स्थानीय नेता सोमवार को एक पेड़ से फंदे से लटका मिला। वह 2010 में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था।
कोल्लम (केरल), 13 जून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक स्थानीय नेता सोमवार को एक पेड़ से फंदे से लटका मिला। वह 2010 में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था।
पुलिस ने बताया कि माकपा की अंचल एरिया कमिटी का सदस्य जे. पदमन (52) अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि पदमन 2010 में कांग्रेस कार्यकर्ता रामभद्रन की हत्या मामले में दूसरा आरोपी था और इस मामले में मुकदमे की सुनवाई एक जुलाई से सीबीआई अदालत में शुरू होनी है।
पुलिस ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने शव देखा और हमें सूचना दी। हमने नजदीकी सड़क से उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन की शिनाख्त की।’’
पुलिस को संदेह है कि उसने हत्या मामले में मुकदमे की सुनवाई शुरू होने के कारण यह कदम उठाया।
केरल उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस हत्या मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)