देश की खबरें | दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 30 मार्च उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक, पटेल नगर, राजीव चौक, सफदरजंग, लोधी रोड, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली छावनी और बुद्ध जयंती पार्क सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्के से मध्यम बारिश होगी।
विभाग ने बताया कि तेज हवा से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)