देश की खबरें | दिल्ली में बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

शहर में मॉनसून सीजन की पहली बारिश मंगलवार को हुई थी जो आम तौर पर 27 जून के आस-पास होनी चाहिए थी लेकिन शहरवासियों को इसके लिए 16 दिनों तक इंतजार करना पड़ा।

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी के कुछ हिस्सों में कल रातभर हल्की बारिश हुई।

शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जबकि लोधी रोड वेधशाला में इस दौरान 37.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

अगले छह दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

पिछले एक महीने में, मौसम विभाग को राजधानी में मॉनसून के पहुंचने का सटीक अनुमान लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कई तरह के पूर्वानुमानों के बाद, मौसम विभाग ने सोमवार को स्वीकार किया कि "राजधानी में मॉनसून के अनुमान में संख्यात्मक मॉडल द्वारा इस तरह की विफलता दुर्लभ और असामान्य है।

इससे पहले इसने कहा था कि दिल्ली में मॉनसून 15 जून को पहुंचेगा जो 12 दिन पहले होता लेकिन वायु प्रणाली “विराम” चरण में प्रवेश कर गई।

अंतत: मॉनसून मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। हालांकि, मध्य दिल्ली को बारिश नहीं मिल पाई जो इस सीजन देश का सबसे ज्यादा वर्षा अभाव वाला जिला रहा है जहां एक जून से मौसम की शुरुआत के बाद से महज 8.5 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य तौर पर 139.3 मिलीमीटर होती है। यहां 94 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

कुल मिलाकर, दिल्ली में अब तक सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है जो इसे “अत्यधिक अभाव” वाले राज्यों की श्रेणी में डालती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\