Heavy Rain In Karnataka: कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त, भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट पर पड़ सकता है इसका असर
कर्नाटक में मंगलवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बेंगलुरु, 15 अक्टूबर: कर्नाटक में मंगलवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसका असर कल से खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट में पड़ सकता है. बता दें की दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह वर्षा हो रही है. यह भी पढें: IND vs NZ Test Series 2024: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में इन दिग्गजों का धमाल, यहां डाले सबसे ज्यादा जीत, मोस्ट रन, विकेट समेत सारे रिकार्ड्स पर एक नजर
उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों के शुष्क क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी.’’ बेंगलुरू में बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगने से छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
शहर में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटों के भीतर 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकूरु, मैसूरु, कोडागु, चिकमंगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. यह चेतावनी मौसम की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है और यहां जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
‘येलो अलर्ट’ का मतलब मतलब छह सेमी से 11 सेमी के बीच भारी वर्षा है.
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)