देश की खबरें | उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अधिकारियों को सड़कों एवं फुटपाथों की साफ-सफाई का दिया निर्देश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य दिल्ली में निरीक्षण के दौरान सड़कों एवं फुटपाथ पर धूल-मिट्टी की मोटी परत नजर आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को अधिकारियों को तत्काल उनकी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। राजनिवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, छह नवंबर मध्य दिल्ली में निरीक्षण के दौरान सड़कों एवं फुटपाथ पर धूल-मिट्टी की मोटी परत नजर आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सोमवार को अधिकारियों को तत्काल उनकी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। राजनिवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सक्सेना ने सड़कों की साफ-सफाई के लिए उपयोग में लायी जाने वाली मशीनों के कामकाज का भी निरीक्षण किया जिस पर उन्होंने पाया कि ये धूल उड़ाकर और ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लालकिले के पीछे के हिस्से से रिंग रोड पर राजघाट, आईटीओ, प्रगति विद्युत संयंत्र, आईपी एस्टेट और सराय काले खां के समीप मिलेनियम पार्क तक उन्होंने अधिकतम पैदल यात्रा की तथा सड़क के किनारे के हिस्सों, फुटपाथ, विद्युत संयंत्र एवं मिलेनियम बस डिपो के यार्ड का निरीक्षण किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पाया गया कि कई स्थानों पर सड़क किनारे और फुटपाथ पर धूल-मिट्टी की मोटी परत जमी हुई थी जो वाहनों के गुजरने पर उड़ती रही थी तथा और ज्यादा प्रदूषण फैला रही थी। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल ने अधिकारियों को फुटपाथ एवं सड़कों की तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।’’
उपराज्यपाल ने चलती-फिरती ‘एंटी स्मॉग गन’ का भी मुआयना किया। उन्होंने अपने साथ चल रहे लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण आदि निकायों के अधिकारियों से फुटपाथों से तत्काल धूल-मिट्टी हटवाने तथा विद्युत संयंत्र एवं बस डिपो को धूल मुक्त रखने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।
अधिकारी ने बताया कि सक्सेना ने परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस को सख्ती से यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) -चतुर्थ के तहत प्रतिबंधित वाहन सड़कों पर नहीं चलें। साथ ही प्रवेश सीमा मार्गों पर अन्य राज्यों से दिल्ली आ रहे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाए।
उपराज्यपाल ने लोगों से प्रदूषण कम करने के उपाय खासकर सार्वजनिक वाहनों से सफर करने की अपील की। उन्होंने उनसे छोटी-मोटी दूरी के लिए निजी वाहन के अनावश्यक इस्तेमाल से बचने, निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियां नहीं करने का भी आह्वान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)