जरुरी जानकारी | एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुक्रवार को प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए।

नयी दिल्ली, छह दिसंबर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुक्रवार को प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए।

कंपनी दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक के 10.18 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें काई नया निर्गम शामिल नहीं है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,18,15,859 शेयर बेचेगी। निर्गम के बाद कंपनी में उसकी शेयरधारिता 15 प्रतिशत घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक में कारोबार करने वाली अग्रणी कंपनी है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक, हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद भारत में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी कोरियाई कंपनी होगी।

राजेश राजेश निहारिका

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\