Nathan Lyon Ruled Out: नाथन लियोन पिंडली की चोट के कारण एशेज से बाहर, तीसरे टेस्ट में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ले सकते है उनका जगह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन दाएं पैर की पिंडली की चोट के कारण सोमवार को बाकी बची एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए

Nathan Lyon Ruled Out: नाथन लियोन पिंडली की चोट के कारण एशेज से बाहर, तीसरे टेस्ट में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ले सकते है उनका जगह
नाथन लायन (Photo Credits: Twitter)

Nathan Lyon Ruled Out: लंदन, तीन जुलाई ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन दाएं पैर की पिंडली की चोट के कारण सोमवार को बाकी बची एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेल रहे 36 साल के ऑफ स्पिनर लियोन को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान पिंडली में चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 43 रन से जीतकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्पिनर नाथन लियोन दाहिनी काफ में चोट के कारण शेष एशेज से बाहर

चोट के बाद लियोन तुरंत मैच से चले गए और उन्होंने इसके बाद गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण नहीं किया. वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे और अंतिम विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी की.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है और ऐसे में साथी ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के तीसरे टेस्ट में उनकी जगह लेने की उम्मीद है.

लियोन सुनिश्चित नहीं है कि वह रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे या इग्लैंड में ही रहेंगे. इस अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वह मर्फी का मार्गदर्शन करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

लियोन ने कहा, ‘‘यहां अंतिम सत्र के दौरान (चौथे दिन) मैं टॉड के साथ बैठा और स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की जैसे हम करते हैं।.मुझे टॉड पर काफी भरोसा है। वह शानदार खिलाड़ी है. वह सीखने के लिए तैयार रहता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे कहा है कि मैं ड्रेसिंग रूम में उसके साथ रहूं या बेड पर बैठकर टीवी देख रहा हूं, मैं फोन पर हमेशा उपलब्ध रहूंगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

इंडोनेशिया में आज 3 बार फटा माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी, 8,200 मीटर ऊंचा उठा राख का गुब्बार

जल्द फट सकता है अलास्का का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी! माउंट स्पर पर बढ़ी हलचल, वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

Masan Holi 2025: काशी में मणिकर्णिका घाट पर मनाई गई मसान होली, चिता की राख से खेली गई होली

India To Face Australia In Champions Trophy 2025: क्या फिर से भारत की ICC ट्रॉफी की राह का रोड़ा बनेगा ऑस्ट्रेलिया, या सेमीफाइनल में ही खत्म होगा कंगारुओं का खतरा?

\