देश की खबरें | दिल्ली के महरौली में संपत्ति विवाद को लेकर वकील की लोहे की छड़ से पिटाई

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर साकेत जिला अदालत में वकालत करने वाले एक वकील की दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कथित रूप से पिटाई कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हमले में रामबाबू सिसोदिया (58) को कई चोटें आई हैं। सोमवार शाम को महरौली के लाडो सराय गांव में उन पर हमला किया गया था। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें लोगों का एक समूह दो लोगों की लाठी-डंडों एवं लोहे के छड़ से पिटाई करते हुए नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लाडो सराय स्थित अपनी संपत्ति राजीव गुप्ता को किराए पर दी थी जिसमें एक कमरा और एक छोटी नर्सरी (बागवानी पौधशाला) है। कई बार कहने और समझाने के बावजूद गुप्ता ने वह संपत्ति खाली करने से इनकार कर दिया था।

सिसोदिया अपने मित्रों के साथ सोमवार को अपने प्लॉट पर गुप्ता से बात करने गए लेकिन गुप्ता और उसके दोस्तों ने उन पर तथा उनके मित्रों पर कथित रूप से हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हत्या के प्रयास तथा अन्य आरोपों में महरौली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

साकेत जिला अदालत में वकालत करने वाले वकीलों ने घोषणा की है कि वे कथित हमले के विरोध में मंगलवार को काम का बहिष्कार करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)