नोएडा, एक नवंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में स्थित एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और हमला करने के आरोप में बुधवार को उसके सहपाठी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि यह घटना सेक्टर 142 थाने क्षेत्र के सेक्टर 137 की एक हाउसिंग सोसाइटी में 30 अक्टूबर को हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) ह्रदेश कठेरिया ने कहा कि मुख्य आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों नोएडा में एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं।
कठेरिया ने कहा, “ लिखित शिकायत के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी शिकायतकर्ता की ही कक्षा में पढ़ता है। 29 अक्टूबर को आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और अगले दिन सुबह वह अपने साथियों के साथ सोसायटी में उसके घर पहुंचा जहां उन्होंने छात्रा के साथ मारपीट की।”
अधिकारी ने कहा, "मुख्य आरोपी की पहचान तनवीर अहमद के रूप में हुई है। उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया।"
अहमद के अलावा, लगभग 10 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिनमें से कुछ अज्ञात है। पुलिस ने कहा है कि उन्हें भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के मुताबिक, अहमद दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में रहता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY