देश की खबरें | लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही: डॉक्टर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, पांच फरवरी महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

समदानी ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘लता मंगेशकर दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में हैं । डॉक्टरों की लगातार निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और वह सामान्य रूप से कठिन प्रक्रियाओं से गुजर रही हैं।’’

आज दिन में लता मंगेशकर की बहन और गायिका आशा भोसले वयोवृद्ध गायिका के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिये अस्पताल पहुंची ।

आशा भोसले ने अस्पताल से लौटते हुये संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगी और मैं प्रार्थना कर रही हूं । चिकित्सकों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उनकी स्थिति में सुधार हुआ है ।’’

कुछ अन्य गणमान्य लोग लता के बारे में जानने के लिये अस्पताल पहुंचे थे, उनमें महाराष्ट्र नव निर्माणसेना के प्रमुख राज ठाकरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और राकांपा नेता सुप्रिया सूले शामिल हैं ।

इससे पहले समदानी ने सूचित किया कि लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है ।

उन्होंने पीटीआई- को बताया, ‘‘वह ठीक नहीं हैं। वह इलाज के लिये आईसीयू में हैं और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\