देश की खबरें | मुंबई-हैदराबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिये भूमि सर्वेक्षण का काम जारी : अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीणों को सोमवार को प्रस्तावित मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल या बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में सूचित किया गया, जिसकी व्यवहार्यता का फिलहाल सर्वेक्षण किया जा रहा है।

ठाणे, 27 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीणों को सोमवार को प्रस्तावित मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल या बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में सूचित किया गया, जिसकी व्यवहार्यता का फिलहाल सर्वेक्षण किया जा रहा है।

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अगर मंजूरी दी जाती है, तो हाई-स्पीड रेल लाइन महाराष्ट्र और तेलंगाना के 11 स्टेशनों के जरिये मुंबई, पुणे और हैदराबाद को जोड़ेगी।

एनएचएसआरसी के उप महाप्रबंधक एन के पाटिल ने ठाणे के डिप्टी कलेक्टर (भूमि अधिग्रहण) प्रशांत सूर्यवंशी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में परियोजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने बैठक में कहा कि 649.76 किलोमीटर का पूरा मार्ग ग्रीन कॉरिडोर होगा। फिलहाल डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन मुंबई और हैदराबाद के बीच यात्रा के समय को वर्तमान 14 घंटे से घटाकर केवल तीन घंटे कर देगी।

प्रस्तावित परियोजना में ठाणे, नवी मुंबई, लोनावाला, पुणे, बारामती, पंढरपुर, सोलापुर, गुलबर्गा, विकाराबाद और हैदराबाद सहित कुल दस स्टेशन शामिल हैं। रेल लाइन चार जिलों ठाणे, रायगढ़, पुणे और सोलापुर को कवर करेगी।

ठाणे जिले में कुल 1200 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।

अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के लिए आवश्यक भूमि के सर्वेक्षण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\