देश की खबरें | लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
पटना, 29 अगस्त राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
लालू (70) ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोग मुंबई में नरेन्द्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं ...नरेन्द्र मोदी के नरेटी पकड़े हुए हैं। उन्हें (सत्ता से) हटाना है।’’
छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राजद सुप्रीमो ने मुंबई के लिए अपनी उड़ान भरने से पहले संवाददाताओं से बात की। लालू के बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘‘इंडिया’’ की बैठक में भाग लेने के अलावा चिकित्सा जांच कराने की संभावना है।
इस अवसर पर तेजस्वी ने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जाति सर्वेक्षण पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष केंद्र सरकार के रूख को लेकर उसपर निशाना साधा।
तेजस्वी ने आरोप लगाया, "हमें पता चला है कि केंद्र इतना भ्रमित है कि उसने अपना हलफनामा वापस ले लिया और लगभग वही बात कहते हुए एक नया हलफनामा दाखिल किया।"
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "हम चाहते थे कि जातीय गणना जनगणना का हिस्सा बने। लेकिन ऐसा करने का अधिकार केवल केंद्र के पास था। केंद्र की अनिच्छा को देखते हुए, हमारे पास अपने दम पर सर्वेक्षण कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।"
इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के बारे में लालू प्रसाद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, "लालू प्रसाद को अपनी दुर्दशा देखनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ मिलाया है, जो उनके सभी कानूनी संकट के लिए जिम्मेदार हैं। वह उस (राहुल गांधी) के पैरों पर गिर रहे हैं, जिन्होंने "अध्यादेश" को फाड़ दिया था।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)