Lalu Prasad Yadav Birthday: लालू प्रसाद यादव ने 73वें जन्मदिन पर न्यायिक हिरासत में केक काटकर मनाया जन्मदिन
चारा घोटाले के चार मामलों में 14 वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद पिछले ढाई वर्षों से यहां न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाज करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को अपने 73वें जन्मदिन पर अस्पताल के अपने निजी वार्ड में ही केक काटा. इस मौके पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
रांची, 11 जून. चारा घोटाले के चार मामलों में 14 वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद पिछले ढाई वर्षों से यहां न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाज करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को अपने 73वें जन्मदिन पर अस्पताल के अपने निजी वार्ड में ही केक काटा. इस मौके पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपना 73 वां जन्मदिन यहां राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान में अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव एवं राजद कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान राजद नेताओं द्वारा जारी वीडियो में लालू यादव ने केक काटने के दौरान वीडियो कॉल कर अपनी पत्नी राबड़ी देवी से कहा, ‘‘यहीं से खिला देते हैं. ’’यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की पाती लेकर घर-घर पहुंचे भाजपा नेता.
इससे पूर्व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चारा घोटाले में सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में बंद अपने पिता से उनके जन्मदिन पर मिलने यहां रिम्स अस्पताल पहुंचे. राजद के झारखंड के महासचिव आशुतोष रंजन ने वीडियो का विवरण दिया और बताया कि आज लालू के जन्मदिन पर यहां राजद कार्यकर्ताओं ने 73 पाउंड का केक काटा.
रिम्स के सूत्रों ने बताया कि लालू यादव ने रिम्स के निजी वार्ड में जिस प्रकार केक काटा और अपने कार्यकर्ताओं और तेजस्वी को केक खिलाया उससे वार्ड में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ गयीं. झारखंड में कोरोना के इलाज का सबसे बड़ा केन्द्र रांची का यह राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान:रिम्स: ही है.
दूसरी ओर बाद में लालू के पुत्र तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झारखण्ड मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की.
लालू यहां 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता होने के बाद 14 वर्ष की जेल की सजा काट रहे हैं और अनेक बीमारियों से जूझने के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती रखा गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)