देश की खबरें | हासन से भवानी रेवन्ना को उम्मीदवार नहीं बनाये जा सकने का कुमारस्वामी ने दिया संकेत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी भाभी भवानी रेवन्ना को आगामी विधानसभा चुनावों में हासन से उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है।
रायचूर(कर्नाटक),25 जनवरी जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी भाभी भवानी रेवन्ना को आगामी विधानसभा चुनावों में हासन से उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भवानी ने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया था कि पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है।
हासन से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भवानी रेवन्ना कुमारस्वामी के बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पुत्रवधू हैं।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘यदि भवानी रेवन्ना का चुनाव लड़ना आवश्यक होता तो मैं उन्हें खुद उम्मीदवार बनाता, लेकिन अभी ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास वहां एक मजबूत उम्मीदवार है।’’
हासन में पार्टी का एक मजबूत उम्मीदवार होने का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भवानी की इच्छा हासन से चुनाव लड़ने की हो सकती है। यदि हमारे पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं होता तो मैं उनसे चुनाव लड़ने को कहता। यहां मेरे परिवार की राजनीति का कोई सवाल नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब कभी हमारे पास उम्मीदवार नहीं रहा, हमारा परिवार आगे आया और वहां से चुनाव लड़ा। यहां ऐसी स्थिति नहीं है। मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं। हर किसी की इच्छा चुनाव लड़ने की होती है लेकिन परिवार में दरार पड़ने के लिए कोई गुंजाइश पैदा होने दिये बगैर हम निर्णय करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए भवानी ने कहा था कि हासन से जद(एस) उम्मीदवार के तौर पर उन्हें उतारने का फैसला किया गया है और उनके नाम की जल्द ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चुनाव से पहले वंशवाद की राजनीति की आलोचना की आशंका से भवानी रेवन्ना को उम्मीदवार बनाने से कुमारस्वामी हिचक रहे हैं, जबकि वह महत्वाकांक्षी मानी जाती हैं और चुनाव लड़ने की अपनी इच्छी खुल कर जाहिर कर चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि भवानी रेवन्ना के पुत्र प्रज्ज्वल हासन से सांसद और सूरज विधान परिषद सदस्य हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)