खेल की खबरें | कृणाल और हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आलराउंडर कृणाल पंड्या और दीपक हुड्डा को 10 जनवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के लिए बड़ौदा की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
बड़ौदा, दो जनवरी आलराउंडर कृणाल पंड्या और दीपक हुड्डा को 10 जनवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के लिए बड़ौदा की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की।
इसके अलावा अनुभवी सलामी बल्लेबाज केदार देवधर और दायें हाथ के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी भी टीम का हिस्सा हैं।
शुरुआत में मुख्य कोच नियुक्त किए गए डेव वाटमोर के टीम से नहीं जुड़ पाने के बाद संघ ने प्रभाकर बेयरगोंड को मुख्य कोच नियुक्त किया।
बड़ौदा को गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और टीम अपने मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी।
टीम इस प्रकार है:
कृणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, केदार देवधर, निनाद राठवा, स्मिट पटेल, विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु राजपूत, ध्रुव पटेल, अतित सेठ, बाबासफी पठान, एल मेरीवाला, मोहित मोंगिया, भानु पनिया, कार्तिक ककादे, चिंतल गांधी, प्रदीप यादव, सोयेब सोपारिया, अंश पटेल, पार्थ कोहली, भार्गव भट्ट, प्रतीक घोडादरा और प्रत्यूष कुमार।
मुख्य कोच: प्रभाकर बेयरगोंड।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)