जरुरी जानकारी | कोविड प्रतिबंधों को ओर कड़ा नहीं करेगा सिंगापुर, प्रभावित व्यवसायों के लिए सहायता की घोषणा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वोंग कोविड-19 के लिए बनाई गई मल्टी मिनिस्ट्री टास्क फोर्स के अध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा कि सहायत्ता उपायों से व्यवसायों को प्रतिबंधों के वर्तमान चरण दो के दौरान सर्मथन मिलेगा। यह प्रतिबंध 13 जून तक जारी रहेंगे।
वोंग कोविड-19 के लिए बनाई गई मल्टी मिनिस्ट्री टास्क फोर्स के अध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा कि सहायत्ता उपायों से व्यवसायों को प्रतिबंधों के वर्तमान चरण दो के दौरान सर्मथन मिलेगा। यह प्रतिबंध 13 जून तक जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘नौकरी समर्थन योजना के तहत बढ़ी हुई मजदूरी सब्सिडी और किराये में राहत के लिए अबतक 80 करोड़ सिंगापुरी डॉलर निर्धारित किये गए है। कोरोना मामलों को काबू में करने के लिए लागू प्रतिबंधों के दूसरे चरण को करीब दो सप्ताह हो गए है। हमारा आंकलन है कि प्रतिबंध कारगर साबित हो रहे है और इनका कोरोना मामलों को नियंत्रण करने में असर दिख रहा है।’’
न्यूज़ एशिया समाचार चैनल ने वोंग के हवाले से कहा, ‘‘स्थिति की लगतार बेहद नजदीक से समीक्षा की जा रही है। सरकार सोमवार को मल्टी मिनिस्ट्री टास्क फोर्स की संवाददाता सम्मेलन के दौरान ताजा जानकारी देगी। फिलहाल हमें लगता है कि प्रतिबंधों का असर हो रहा है। कोरोना मामलों में कमी आ रही इसलिए प्रतिबंध अधिक कड़े करने की जरुरत नहीं है।’’
गौरतलब है कि सिंगापुर में कोविड मामलों में तेजी और विशेष कर चांगी हवाई अड्डे से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 16 मई को प्रतिबंध लगाए थे, जो 13 जून तक जारी रहेंगे। वर्तामन देश में केवल दो लोगों के एकत्र होने की अनुमति है, जो पहले पांच लोगों की थी।
सिंगापुर में कोविड-19 से बृहस्पतिवार तक कुल 61,970 लोग संक्रमित हुए हैं और 32 लोगो की मौत हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)