विदेश की खबरें | रूस, यूक्रेन सहित पूर्वी भागों में बढ़ सकते हैं कोविड के मामले : डब्ल्यूएचओ ने चेताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. डॉक्टर हांस क्लूगे ने बताया कि मध्य एशिया के पूर्व सोवियत संघ तक फैले पूर्वी यूरोप के इस क्षेत्र में 53 देश आते हैं। इन देशों में अभी तक 16.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 18 लाख लोगों की मौत कोविड से होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 25,000 लोगों की मौत पिछले सप्ताह में हुई है।

डॉक्टर हांस क्लूगे ने बताया कि मध्य एशिया के पूर्व सोवियत संघ तक फैले पूर्वी यूरोप के इस क्षेत्र में 53 देश आते हैं। इन देशों में अभी तक 16.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 18 लाख लोगों की मौत कोविड से होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 25,000 लोगों की मौत पिछले सप्ताह में हुई है।

रूस में प्रेस से बातचीत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में आयी तेजी पर क्लूगे ने कहा, ‘‘आज हमारा ध्यान डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के यूरोपीय क्षेत्र के पूर्वी हिस्से पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो सप्ताह में इस क्षेत्र के छह देशों (आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, द रसियन फेडरेशन और यूक्रेन) में कोविड-19 के मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि अंदेशा था, ओमीक्रोन पूरब की ओर बढ़ रहा है... 10 पूर्वी सदस्य देशों में इस स्वरूप के मामले मिले हैं।’’

हालांकि, ओमीक्रोन कोरोना वायरस के पिछले स्वरूपों के मुकाबले कुछ कम खतरनाक है और दुनिया भर के देशों की स्वास्थ्य सेवाएं इसे लेकर दबाव में नहीं हैं।

क्लूगे ने टीकाकरण की दर को बेहतर बनाने पर जोर दिया, जिसकी स्थिति पूर्वी यूरोप में बेहद खराब है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\