देश की खबरें | कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का एकबार फिर तबादला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नया विभागीय प्रधान सचिव नियुक्त किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 27 जुलाई बिहार सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नया विभागीय प्रधान सचिव नियुक्त किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कुमावत की जगह 1991 बैच की आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधानसचिव होंगे।

यह भी पढ़े | असम में कोरोना के 1348 नए मामले आए सामने: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिसूचना के अनुसार कुमावत को अगले आदेश तक बिहार राज्य योजना बोर्ड, पटना के परामर्शी के पद पर पदस्थापित किया गया है और इसके साथ बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है।

अमृत, जो आपदा प्रबंधन विभाग और ऊर्जा विभाग के प्रधानसचिव के पद पर तैनात हैं, को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ उन्हें बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, हॉकर्स को फिर व्यवसाय शुरू करने की अनुमति, जानें क्या हैं नियम.

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ही 20 मई को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी संजय कुमार का तबादला कर उनके स्थान पर कुमावत को विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया था।

मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले कैबिनेट की बैठक के दौरान में स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के कामकाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की शिकायत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुमावत की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी थी।

आईएमए बिहार के महासचिव सुनील कुमार ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुमावत पर चिकित्सकों के प्रति उदासीन व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\