देश की खबरें | गोवा में चार निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा: मुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड​​-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार गोवा के चार निजी अस्पतालों ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 12 अगस्त कोविड​​-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार गोवा के चार निजी अस्पतालों ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये अस्पताल राज्य सरकार द्वारा संचालित दो कोविड-19 अस्पतालों के अलावा होंगे।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के कई जिलों में कल भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट: 12 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी गोवा के पोंडा शहर में दो सरकारी अस्पतालों में से एक में काम शुरु हो गया है। हमने 27 मरीजों को नई सुविधा में स्थानांतरित कर दिया है।’’

मडगांव में एक कोविड​​-19 अस्पताल में पहले से ही मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari killed in Pulwam: जम्मू कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी आजाद ललहारी ढेर, रियाज नायकू की मौत के बाद बना था हिजबुल कमांडर.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उद्योग जगत ने भारतीय चिकित्सा संघ की मदद से चार कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोविड​​-19 के कुल 9,444 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\