इम्फाल, 23 अप्रैल मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर भारत-म्यामां सीमा पर बाड़ लगाने का काम तेज कर दिया है और सतर्कता बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से अधिकतर भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में हैं।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा, ‘‘पड़ोसी देश म्यामां में हालात चिंताजनक हो गए हैं। इस लिहाज से चूड़ाचांदपुर जिले में पाकमुआल-बेहियांग सेक्टर के पास सीमा पर बाड़ के लिए और अधिक सामग्री भेजी गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।’’
मणिपुर के साथ म्यामां 300 किलोमीटर से अधिक सीमा साझा करता है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने, बाड़ लगाने का काम तेज करने और भारत तथा म्यामां के बीच लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए अधिक जांच चौकियां स्थापित करने के लिए राज्य पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे ‘अथक प्रयासों’ की सराहना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)