काठमांडू, नौ अक्टूबर नेपाल में कोविड-19 के एक दिन में 2,059 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,00,000 से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
देश में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 600 हो गई।
यह भी पढ़े | अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने पाक के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से की मुलाकात.
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्चर गौतम ने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 के 2,059 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,676 हो गई।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 13,279 जांच की गई।
यह भी पढ़े | Montana Sex Shop महिलाओं को देगी मुफ्त सेक्स टॉय, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप.
काठमांडू घाटी में एक दिन में 1,409 नये मामले सामने आये।
गौतम ने कहा कि पूर्व में संक्रमित पाये गए 1,680 व्यक्तियों को गत 24 घंटे में पूर्ण तरीके से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 73,023 हो गई है।
देश में अभी कोविड-19 के 27,053 उपचाराधीन मरीज हैं।
.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)