देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, 2,277 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में रविवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, छह सितंबर हरियाणा में रविवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान संक्रमण के 2,277 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,549 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश एक दिन में 397 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के 2,289 मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों की महामारी से मौत हुई थी।

राज्य में रविवार को 25 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 806 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | Thomas Isaac Tests COVID-19 Positive: केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक कोरोना पॉजिटिव, राज्य में COVID-19 के 3 हजार से अधिक नए केस.

बुलेटिन के मुताबिक पंचकूला जिले में चार मरीजों की मौत हुई जबकि कुरुक्षेत्र में तीन, फरीदाबाद, अंबाला, रोहतक, पानीपत, करनाल और कैथल में दो-दो तथा फतेहाबाद, यमुनानगर, सिरसा, भिवानी, हिसार और रेवाड़ी में एक-एक मरीज की मौत हुई।

प्रदेश में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 306 मरीज रविवार को गुरुग्राम जिले में मिले इसके बाद फरीदाबाद में 276, करनाल में 246, कुरुक्षेत्र में 230, अंबाला में 190 और पंचकूला में 137 मरीज मिले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\