देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के मामले 15 हजार के पार, 947 नए मामले

बेंगलुरु, 30 जून कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को 15,000 से ज्यादा दो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 947 नए मामले सामने आए हैं वहीं 20 लोगों की इससे मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण से अभी तक 246 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिछले 24 घंटे में 235 मरीज इलाज के बाद अपने घर लौट गए हैं।

आज आए 947 नए मामलों में से 503 मामले अकेले बेंगलुरु सदर क्षेत्र के हैं।

यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 30 जून की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,242 मामले आए हैं, इनमें से 246 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,918 लोग इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौट चुके हैं।

राज्य में फिलहाल 7,074 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार, इनमें से 6,803 विभिन्न अस्पतालों के वार्ड में भर्ती है जबकि 271 आईसीयू में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)