देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के मामले करीब 70 हजार हुए, 23 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1101 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई जबकि 23 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इनमें दस लोगों की मौत सूरत में हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2629 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, आठ अगस्त गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1101 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 69,986 हो गई जबकि 23 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत हो गई। इनमें दस लोगों की मौत सूरत में हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2629 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

विभाग ने बताया कि आज कुल 1135 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 52,827 हो गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2949 नए मामले पाए गए, 51 की मौत, 2064 मरीज हुए ठीक: 8 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,272 नमूनों की जांच की गई और राज्य में प्रति दस लाख पर जांच की औसत दर 404.18 है।

इसने कहा कि राज्य में अभी तक नौ लाख 56 हजार 645 नमूनों की जांच हो चुकी है।

यह भी पढ़े | India-China Faceoff: भारत और चीन के बीच हुई मेजर जनरल स्तर की वार्ता, लद्दाख में डिसएंगेजमेंट सहित डिपांग मैदानी क्षेत्र पर हुई चर्चा.

राज्य में आज सबसे ज्यादा मामले सूरत में 226 सामने आए जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15,588 हो गई है।

सूरत में दस लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 678 पहुंच चुकी है।

अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,745 हो गई। विभाग ने बताया कि पांच लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1630 हो गई है।

विभाग ने कहा कि सूरत और अहमदाबाद के अलावा जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा, अमरेली और गांधीनगर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है।

इस बीच राज्य में ठीक होने की सर्वाधिक संख्या भी सूरत में रही जहां दिन में 549 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। जिले में ठीक हुए रोगियों की संख्या 12008 हो गई है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने की खातिर भावनगर और जामनगर का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार रोजाना जांच की संख्या बढ़ा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\