देश की खबरें | कोविड-19ः देश में अब तक लगभग 3.59 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में अब तक कुल 3.59 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है और जांच की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में दस लाख की आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़कर 26,016 तक पहुंच गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 अगस्त भारत में अब तक कुल 3.59 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है और जांच की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में दस लाख की आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़कर 26,016 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत समय पर कोविड-19 रोगियों की पहचान और तेज जांच के बल पर महामारी से निपट रहा है।

यह भी पढ़े | CWC Meeting: पत्र लिखने वाले नेताओं में सुलह, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोले, सोनिया-राहुल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा – रिपोर्ट.

देश में संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 23 लाख से अधिक हो गई है, जिसके बाद ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि मृत्युदर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 1.85 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ''भारत समय पर कोविड-19 रोगियों की पहचान और तेज जांच के बल पर महामारी से निपट रहा है।''

यह भी पढ़े | कांग्रेस वर्किंग कमेटी में फैसला, सोनिया गांधी अगले 6 महीने के तक पार्टी में अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगीं- रिपोर्ट : 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्रालय ने कहा कि इससे लोगों के कोविड-19 से ठीक होने की दर में इजाफा और मृत्यु दर को कम करने में मदद मिली है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 3,59,02,137 नमूनों की जांच की जा चुकी है। रविवार को 6,09,917 नमूनों की जांच की गई। देशभर में जांच प्रयोगशालाओं के विशाल नेटवर्क के चलते जांच के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''इन ध्यानपूर्वक कार्रवाईयों के परिणामस्वरूप दस लाख की आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़कर 26,016 तक पहुंच गई है। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।''

भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति दिन प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि एक देश में प्रतिदिन प्रति दस लाख की आबादी पर 140 लोगों की जांच होनी चाहिये।

देश में कोविड-19 प्रयोगशालाओं की तादाद में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल देशभर में 1,520 प्रयोशालाओं में कोविड-19 की जांच हो रही है, जिनमें 984 सरकारी और 536 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में संक्रमण के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 31,06,348 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 836 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 57,542 तक पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\